जमुई में पुलिस ने चार युवक को फाइनेंस कर्मी बनकर मोटरसाइकिल छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के ख़ैरमा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा फाइनेंस की हुई गाड़ियों को रुकवा कर किस्त नहीं जमा करने की बात कहकर गाड़ी छीन लेते थे। उसके बाद गाड़ी छोड़ने के एवज में पैसे की मांग करते थे। गिरफ्तार युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के आशीष कुमार सिंह, पिता विकाश सिंह, दौलतपुर , अंशु कुमार, पिता प्रहलाद साह खैरामा और दो युवक मुंगेर जिला के गांगटा थाना क्षेत्र के कारण कुमार, पिता किशोरी साह , अभिषेक कुमार झा, पिता चंदन झा के रूप में हुई है।
चारों आरोपियों द्वारा गिद्धौर थाना क्षेत्र के केतरु नवादा के रहने वाले लालू यादव से उसकी मोटरसाइकिल टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा स्थित किऊल नदी पुल के पास से किस्त नहीं जमा करने की बात कह कर उसकी मोटरसाइकिल छीन लिया था। मोटरसाइकिल छीनने के बाद आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल लौटने के एवज में 5500 की मांग कर रहे थे। आरोपियों द्वारा लगातार फोन कर पैसे की मांग की जा रही थी। इसके बाद पीड़ित लालू यादव ने जमुई थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दिया। आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जमुई थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को खैरमा पुल के समीप घेर कर पकड़ लिया।
इस मामले में पीड़ित लालू यादव ने बताया कि मैं कोर्ट के काम से अपने घर से जमुई आ रहा था। इसी दौरान खैरमा पुल पर एक युवक ने मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया। इसके बाद मैं मोटरसाइकिल नहीं रोका तो खैरमा गांव के पास दो-तीन युवक आकर मोटरसाइकिल छीन लिया, और कहा कि मोटरसाइकिल का किस्त बाकी है चलो ऑफिस चलते हैं, एक युवक मुझे मोटरसाइकिल पर बैठकर पुल के तरफ ले जाने लगा। उन लोगों ने बताया कि ऑफिस पुल के पास है, जब हम उसके साथ पुल के पास गए तो चारों युवक मुझे नदी के नीचे ले गए। जहां मुझे धक्का देकर मेरा मोटरसाइकिल छीन लिया और एक कागज पकड़ा दिया और बोला कागज पर लिखो नंबर पर बात करो, जब मैं कागज पर लिखो नंबर से बात किया तो वहां से बताया गया कि 5500 जमा करो और गाड़ी ले जाओ, मैंने कहा मेरा मोटरसाइकिल का किस्त बाकी नहीं है, तो कहा गया कि जब हम लोग मोटरसाइकिल पकड़ते हैं तो ₹5500 लगता ही है। 5500 लेकर पुल के नीचे आ जाओ।
पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों को थाने ले आई है, पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से छीनी गई मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.