सोनो (जमुई), चरकापत्थर थाना अंतर्गत पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल किया है। जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन और एसएसबी 16वीं कमांडेंट मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से फरार नक्सली चरकापत्थर इलाके में सक्रिय है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर एसएसबी 16वीं के कमांडेंट आशीष वैष्णव और थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान टीम ने वर्षो से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान गढ़टांड निवासी स्वर्गीय रघुनाथ मंडल के पुत्र श्रवण मंडल के रूप में हुई।
एसएसबी सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त श्रवण मंडल पर खैरा थाना अंतर्गत पूर्व से कांड संख्या 50/12 के तहत दर्ज केस के अलावा भी अन्य कांडों में संलिप्तता थी। मुख्य रूप से खैरा प्रखंड कार्यालय को बम से उड़ाने के अभियुक्त के रूप में पुलिस वर्षों से इसकी तलाश में थी। पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और एसएसबी के सहयोग से मिली सफलता क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिससे आने वाला समय क्षेत्र की जनता के लिए शांति और अमन कायम करने वाला साबित होगा।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट