जमुई, जमुई पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव निवासी फरार नक्सली अपराधी डीपी यादव उर्फ देवेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस ने देवघर जिला के पेसरा झिट्टी के जंगल से गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अपराधियों द्वारा देवघर जिला के पेसरा झिट्टी के जंगल मैं अपने मित्रों के साथ कुछ घटना को अंजाम देने के लिए मीटिंग कर रहा है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए डीपी यादव को उसके काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी डीपी यादव के ऊपर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने, यूएपी एक्ट, चार हत्याकांड समेत सोनो और खैरा थाना में 10 मामले दर्ज हैं। कुछ वर्ष पूर्व डी पी यादव ने खैरा थाना क्षेत्र के अरुणमाबांक गांव के मुंद्रिका यादव के पुत्र इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या उसके घर में जाकर गोलियों से छलनी कर कर दिया था। जिसके बाद से वह जमुई से फरार हो गया था। एसपी ने बताया कि जमुई से फरार होने के बाद डीपी यादव देवघर में महल नुमा घर बनाकर अलीशान जिंदगी जी रहा था। देखिए वीडियो…