जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों दो भाइयों के बीच हुए घरेलू विवाद में बड़े भाई ने धारदार हथियार से छोटे भाई पर हमला कर दिया। जिससे इलाज के दौरान छोटे भाई की मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात आरोपी अब तक पुलिस की नजरों में धूल झोंकता आ रहा था। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।
घटना कोरिया गांव से जुड़ा हुआ है जहां रहने वाले बुढन यादव ने बेटे के खिलाफ थाने में दिए आवेदन में बताया कि मेरे दो बेटे हैं जिसमें एक जागेश्वर यादव और दूसरा योगेंद्र यादव है। बड़े बेटे का स्वभाव ठीक ना रह पाने के कारण काफी समय से छोटे बेटे के साथ ही रहते आ रहा हूं। बड़े बेटे के द्वारा अक्सर किसी न किसी बात को लेकर गाली-गलौज जैसी घटना को पूर्व में भी अंजाम दिया जाता रहा। 25 अक्टूबर को भी किसी बात को लेकर कहा सुनी होने पर बड़े बेटे ने टांगी से मुझ पर वार कर दिया जिससे बीच बचाव करने आए छोटे बेटे योगेंद्र यादव के सर पर टांगी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गिर पड़ा।
आसपास के परिजनों की सहायता से बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने जमुई सदर रेफर कर दिया। जमुई सदर में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही छोटे बेटे की मौत हो गई।
दिन-दहाड़े हुई हत्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व कर रहे हैं झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार और सोनो थाना की टीम के सामूहिक प्रयासों द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान बुढन यादव के पुत्र जागेश्वर यादव और जागेश्वर यादव की पत्नी अर्चना देवी के रूप में की गई। एसडीपीओ झाझा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपीयों पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु जेल भेज दिया गया।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.