बिहार पुलिस ने रख रखा था 50 हजार का इनाम
जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चकाई थाना क्षेत्र से एसबीआई बैंक लूट कांड में शामिल 50 हजार के इनामी नीरज दास को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार चकाई ब्रांच के एसबीआई बैंक लूट कांड में शामिल था। जिसको लेकर चकाई थाना में कांड संख्या 132/ 23 दर्ज किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैंक लूट कांड में संलिप्त आरोपी जमुई के रास्ते होते हुए देवघर जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में चकाई थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के सरौन के पास रविवार दोपहर 2:30 बजे सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से आ रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी नीरज दास मोटरसाइकिल से उतरकर भागने का प्रयास किया परंतु सहस्त्र बल के सहयोग से नीरज दास पकड़ा गया। नीरज दास उर्फ सत्येंद्र दास उर्फ विनोद कुमार पिता जोगेश्वर दास मूल रूप से गया जिला के परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव का रहने वाला है।
गिरफ्तार आरोपी नीरज दास के ऊपर बैंक लूट समेत अलग-अलग मामलों में जमुई बांका और झारखंड में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2002 में गया में मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद लगातार नीरज दास द्वारा अपराध की घटना को अंजाम देने का सिलसिला शुरू हो गया। नीरज दास बैंक लूट कांड गिरोह में शामिल होकर बैंक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें मुख्य रूप से वर्ष 2007 में हावड़ा के बैंक वाली थाना के यूको बैंक से 5 से 6 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया । वर्ष 2017 में बंगाल के 24 परगना के खरदार थाना क्षेत्र से आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी से 10 किलोग्राम सोना की लूट की घटना को अंजाम दिया। फिर वर्ष 2019 में झारखंड के हजारीबाग जिला के चरकुशा थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक से 230000 की लूट की घटना में शामिल था। गिरफ्तार अपराधी द्वारा गिरोह के साथ मिलकर 2023 में जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के एसबीआई ब्रांच से 15 लाख की लूट की गई थी।