जमुई पुलिस ने सिमुलतला थाना क्षेत्र के बसतपुर हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक ट्रॉली बैग बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कुख्यात अपराधी राजेश यादव पिता अर्जुन यादव पता फतेहपुर थाना झाझा एक पैसेंजर ट्रेन से दादपुर हॉल्ट पर उतरने वाला है।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर जमुई एसपी चंद्रप्रकाश के दिशा निर्देश पर कुख्यात अपराधी राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने राजेश यादव को दादपुर हॉल्ट पर ट्रेन से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया था। अभी एक दो आरोपी और हैं, जिनको जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव बसतपुर हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी है। जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। आपको बताते चले की बसतपुर हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था और शिक्षकों के साथ रंगदारी की मांग की गई थी। घटना के बाद विद्यालय कई दिनों तक बंद रहा था, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अपर सचिव स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से बातचीत कर घटना की जानकारी लिया था।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.