जमुई जिला के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौना गांव में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की वारदात को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उद्वेदन कर दिया। साथ ही इस घिनौने कृत में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसकी पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना मुसहरी टोला निवासी माधव मांझी उर्फ वाल्मीकि मांझी पिता दरोगी मांझी , दिवाकर मांझी पिता नरसिंह मांझी, हीरा मांझी पिता रामदेव मांझी के रूप में की गई है।
मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि बीते दिन मलयपुर थाना क्षेत्र पतौना मुसहरी गांव में एक 55 साल के महिला के साथ गैंगरेप व मारपीट कर बुरी जख्मी कर दिए जाने का मामला सामने आया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें की अंचल निरीक्षक प्रताप सिंह ,मलयपुर थानाध्यक्ष इंपेक्टर बिकास कुमार, एसआइ महेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार ,बीणा कुमारी ,सुजाता कुमारी के अलावा डीआईयू टीम को शामिल किया गया।
ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करें
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में नशे के हालत में घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। एफएसल के टीम के द्वारा घटनास्थल जुटाए गए सबूतों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
आरोपियों ने इस बक्त दिया था घटना को अंजाम
महिला अपना भगना के घर खाना लाने के लिए गई थी। पीड़िता जब खाना लेकर आ रही थी ।तभी माधो मांझी रास्ते में ही उसे रोक लिया और नदी किनारे तीनों आरोपीयों के साथ उसे ले गया और उसने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। वहीं जब महिला ने आरोपी को पहचान लिया तो युवक ने पत्थर से महिला के चेहरे और शरीर पर हमला कर दिया। जिससे महिला बेहोश हो गई। महिला की बेहोश होने पर उसे मार समझकर सभी फरार हो गया।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.