जमुई, सोनो थाना क्षेत्र के पंच पहाड़ी मंदिर के पास से चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार की दोपहर सोनो थाना परिसर में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सोनो थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी। तभी पंच पहाड़ी मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल चालक को रुकने का जब पुलिस ने इशारा किया तो वह पुलिस को देखते ही बाइक की गति तेज कर भागने लगा। इसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसे खदेड़कर जब पकड़ा गया तो उसकी पहचान सोनो निवासी मनोज राय का पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है।
जब उससे गहन पूछताछ किए गई तो उसने बताया कि हरदीमोह निवासी राहुल कुमार से 9000 हजार रुपए में बाइक खरीदने की बात बताई थी। जब पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि शिवम कुमार सन्नी कुमार और राहुल कुमार तीनों बाइक चोर के गिरोह के सदस्य हैं और चोरी की घटना को लेकर खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोड गांव निवासी अजीत कुमार के द्वारा 20 दिसंबर 2024 को चोरी को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
वही पुलिस ने तीन बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। वही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह के सदस्य से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इसके अपराधी की इतिहास भी खंगाले जा रहे है।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.