Jamui, गुप्त सूचना के आधार पर चकाई थाना की पुलिस ने तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी फोन पे एप पर रिवॉर्ड मिलने का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया करते थे। उक्त आरोपियों द्वारा फोन पे के माध्यम से अभी तक लाखों रुपए की ठगी करने की बात सामने आ रही है। मामले की जानकारी देते हुए राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नैयवाडीह गांव के पास मैदान में बाराडीह गांव के कई साइबर अपराधी साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। गुप्त सूचना के उपरांत जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नैयवाडीह गांव के एक मैदान से रामू कुमार वर्मा, संजय वर्मा और विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कई अन्य अपराधी मौका देख कर भागने में सफल रहे। पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जप्त किया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी रामू कुमार वर्मा के मोबाइल के जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग तारीख पर यूपीआई के माध्यम से कई बैंकिंग ट्रांजैक्शन का स्क्रीन शॉट पाया गया है। उक्त अपराधियों ने अभी तक सुनियोजित तरीके से आम जनता को लालच देते हुए फर्जी सिम एवं फर्जी खाता का प्रयोग करते हुए फोन पे के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित छापेमारी दल में राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा, अखिलेश कुमार चकाई थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक मंटू कुमार, संजीव कुमार एवं चकाई थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने पुरस्कृत किया जाने की घोषणा किया है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
नीचे फोटो पर क्लिक कर देखिए वेब स्टोरी, जिले के सभी किसान कर रहे हैं धान की बुवाई, जबकि यह किसान काट रहा है धान की तैयार फसल
