जमुई,जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के शिक्षक राजकुमार राम के घर नक्सली पर्चा चिपकाकर 11 लाख रुपए लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुरेश तुरी के रूप में हुई है। जबकि दूसरे अपराधी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के लोहजरा गांव निवासी कैलाश तुरी के रूप में हुई है। पुलिस ने सुरेश तुरी को धर्मपुर गांव से गिरफ्तार किया है जबकि कैलाश तुरी को बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। सुरेश तुरी बेलहर में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था।
मामले की जानकारी देते हुए जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर विशेष दल का गठन कर इसकी जांच कराई जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि अपराधी एक फेक सिम के जरिए फोन कर शिक्षक और उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं। उक्त सिम कार्ड को अपराधिक कैलाश तूरी के घर से बरामद किया गया और उसी के आधार पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों अपराधियों द्वारा धमकी देने के साथ-साथ शिक्षक राजकुमार राम के भाई के दुकान में भय पैदा करने के लिए आग भी लगा दिया था।
वही गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि शिक्षक राजकुमार राम गांव में ब्याज पर पैसे लगाने का काम करता है और कैलाश तूरी ने भी उससे कुछ पैसे ब्याज पर लिए थे। इन्हीं पैसों के लेनदेन में राजकुमार राम और कैलाश तूरी के बीच विवाद हुआ था।जिसके बाद अपने अन्य सहयोगियों की मदद से कैलाश तूरी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।हालांकि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का नक्सल संगठन से क्या कुछ कनेक्शन है यह साफ नहीं हो पाया है और पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। छापेमारी दल में एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के अलावे खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट
अपराधियों ने 7 दिसंबर को शिक्षक के घर पर चिपकाया था नक्सली पर्चा, देखिए वीडियो..