जमुई, गिद्धौर थानान्तर्गत चन्द्रशेखर मोड़ के समय पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो कारतूस, लूटी गई मोबाइल फोन, ₹5000 नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नितिश कुमार पिता गणेश दास ग्राम-दिघरा थाना- लक्ष्मीपुर , अभिषेक कुमार पिता सुरेश ताँती ग्राम-पोस्तहिया थाना- लक्ष्मीपुर, जमुई के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 2 सितंबर की रात्रि नया गांव रेलवे हॉल्ट के समीप कुछ अपराधियों द्वारा ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए ₹30000 की लूट की गई थी। इस मामले में गिद्धौर थाना में कांड दर्ज किया गया था।
कांड के उद्वेदन के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मामले की अनुसंधान में जुट गए। कार्ड में शामिल दो अपराधी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार सहस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किया था। लगभग दोपहर 2:00 बजे के करीब सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार जैसे ही चंद्रशेखर मोड़ के समय पहुंचे तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जब दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तब नितिश कुमार के बाएँ कमर से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, लुटी गई मोबाईल एंव एक स्मार्ट फोन VIVO कम्पनी का बरामद हुआ। अभिषेक कुमार के बाएँ कमर से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक काला रंग का पर्स जिसके अंदर आधार कार्ड तथा 500 रु का दस नोट कुल 5000 रु बरामद हुआ है। इस कांड में कुछ अपराधी और भी शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट