जमुई, पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त से भागने के लिए साइबर अपराधियों ने बिल्डिंग से छलांग लगा दिया था। साइबर अपराधी की पहचान छोटू कुमार 24 वर्ष और अमरजीत कुमार 22 वर्ष पिता अजीत कुमार उर्फ पप्पू सिंह सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा इलाके के रूप में हुई है। दोनों अपराधी आपस में सगे भाई हैं। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनो भाई छत से कूद गया था। जिससे छोटू कुमार का एक हाथ भी टूट गया है। जिसे जमुई पुलिस के द्वारा निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया।
ग्रामीण सूत्रों की माने तो दोनों भाइयों ने साइबर ठगी से काफी ज्यादा पैसा बनाया है। जिसके वजह से वह गांव में रईसी की जिंदगी जी रहा था। गांव में दोनों भाई लग्जरी कार से घूमा करते थे। दोनों की गिरफ्तारी के मामले में मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि नगर चुनाव को लेकर जमुई पुलिस गस्ती कर रही थी।तभी पुलिस को सूचना मिली की साइबर फ्रॉड दो युवक बरुअटा इलाके के एक मकान में छिपा हुआ है। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करने पहुंची तो दोनो युवक पुलिस को देख कर अपने घर के छत से नीचे कूद गया। दोनों युवकों के पास से दो बैग बरामद हुआ है । गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से मिले बैग से लैपटॉप, मोबाइल फोन, कई पासबुक, कई एटीएम आदि सामान बरामद किए गए। दोनों काफी दिनों से साइबर ठगी में लिप्त है। इस मामले में पुलिस गहन छानबीन कर रही है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट