बरहट -रविवार को मध निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रखंड अंतर्गत में बनाए गए चार केंद्रों पर आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस ने प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर से अंजना कुमारी तथा कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर से कुमारी सुधा एवं प्लस टू शुक्रदास यादव राजकीय उच्च विद्यालय बरहट से मुरारी कुमार भगत को गिरफ्तार किया गया। सभी परीक्षार्थी ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे थे।जिसे की पुलिस गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता है की शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिलाअधिकारी अवनीश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन परीक्षा केंद्रों की जायजा लेने पहुंचे थे।इस दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे हैं गिरफ्तार परीक्षार्थियों पर पदाधिकारियों को शक हुआ। तभी इन सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच किया गया तो कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करते पाया गया। जिससे कि जिलाअधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार परीक्षार्थियों के पास से ने ब्लूटूथ ,सिम कार्ड ,आधार कार्ड आदि उपकरण को बरामद किया गया है। अब सवाल यह है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को जांच पड़ताल करने के लिए लगाया गया था।इसके बावजूद भी परीक्षार्थी ब्लूटूथ डिवाइस लेकर अंदर कैसे पहुंचा। लोगों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 3 कैंडिडेट को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ नकल करते परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है जिसे की पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।