जमुई पुलिस ने परीक्षा में फर्जी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से परीक्षा पास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जमुई पुलिस ने इस मामले में सात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने मैन पैक ( वॉकी टॉकी), हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, ब्लूटूथ डिवाइस, 75 हजार कैश समेत 12 अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सतीश सुमन ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन के द्वारा सभी थाना को परीक्षा में कदाचार और फर्जीवाडा करने वाले गिरोह पर कड़ी नजर रखने एवं अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में जमुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण सिंह लॉज में परीक्षा में फर्जीवाडा करने के लिए कुछ सॉल्वर गैंग इकट्ठे हुए हैं। जो भोले भाले अभ्यर्थियों से पैसा उगाही करते हुए उसका मूल प्रमाण पत्र रखकर ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से परीक्षा में नकल करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। मिली गुप्त सूचना पर जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त लॉज से छापेमारी कर एक कमरे से सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकल करने में प्रयुक्त ब्लूटूथ डिवाइस , वॉकी टॉकी समेत मैन पैक डिवाइस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से 12 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 20 अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जमुई राजीव कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी एवं थाना के पुलिस बल मौजूद थे।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट