जमुई पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने लगभग 200 लोगों से पूछताछ किया, फिर इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 29 जून 2024 को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया इलाके में पीयूष पिता मनहु यादव की हत्या चाकू से गोदकर कर किया गया था। इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने लगभग 200 लोगों से पूछताछ किया। फिर इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ। इस मामले में ने पुलिस ने पांच युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसमे तीन युवक नाबालिग है।
जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव में एक युवक की हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में लक्ष्मीपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज किया गया था और पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर एक एसआईटी टीम गठित की गई । यह केस हम लोगो के लिए पूरी तरह से ब्लाइंड था। हम लोगों के पास इस घटना का कोई भी प्रत्यक्षदर्शी नहीं था। शुरुआती अनुसंधान के क्रम में कुछ ज्यादा मदद नही मिल रहा था। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के द्वारा इस मामले में करीब 200 लोगों से पूछताछ किया गया और लगभग 200 लोगों का स्टेटमेंट लिया गया। लोगों के स्टेटमेंट के आधार पर उस वक्त गांव में हो रहे हैं अष्टजाम में शामिल सभी लोगो के स्टेटमेंट के आधार पर कुछ लोगो को चिन्हित किया गया। उसमे से एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने बाद इस मामले का खुलासा हुआ है।
एसडीपीओ ने आगे बताया की अनुसंधान में जो बातें सामने आए उसमें यह पता चला की दो परिवारों के बीच जमीन विवाद में युवक की हत्या की गई थी। जिसके बाद इस मामले में तीन नाबालिग के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया। दोनो गिरफ्तार युवक की पहचान अजीत कुमार पिता टिंकू यादव और अजीत कुमार पिता मुन्नी लाल यादव थाना क्षेत्र के चिनवेरीया इलाके के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार के निशानदेही पर उसका कपड़ा बरामद किया गया जिस पर खून के दाग लगे थे। पुलिस ने बरामद कपड़े को FSL लैब में भेजने की बात कही है।
Jamui Today News Desk