जमुई पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकामयाब करते हुए, जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों से देसी मस्केट, गोली, डेटोनेटर, पावर जेल बरामद करने में सफलता पाई है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस और एसएसबी कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी, कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड के भाकपा माओवादी संगठन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ जमुई जिला के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया जंगल में किसी नक्सली घटना को अंजाम देने की फिराक में भ्रमणशील है।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जमुई के दिशा निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा, एसएसबी के उप कमांडेंट, एसएसबी 16वीं बटालियन के जवान एवं पुलिस कर्मियों द्वारा टीम बनाकर संयुक्त रूप से नक्सल रोधी अभियान की योजना बनाई गई। टीम ने रात्रि में नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम को तेतरिया के जंगली इलाकों में कुछ संवेदनशील मूवमेंट दिखाई दिया। टीम द्वारा रात में घना कोहरा और विपरीत भौगोलिक परिस्थिति के बावजूद सावधानी पूर्वक उस जगह पर सर्च किया। सर्च अभियान के दौरान टीम ने 6 पीस देसी मस्केट, 12 पीस गोली, दो पीस डेटोनेटर और दो पीस पावर जेल बरामद हुआ।
जमुई एसपी ने आगे बताया कि संभावना है कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से उक्त हथियार और विस्फोटक सामग्री को जमा किया गया था। सुरक्षाबलों द्वारा चरखा पत्थर और चकाई थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में संयुक्त एंटी नक्सल अभियान का लगातार संचालन किया जा रहा है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट