बरहट -पुलिस की छवि यूं तो लोगों की नजर में हमेशा से ही खराब रही है। लेकिन इस मिथक को कई बार तोड़ा भी जा चुका है, की पुलिस हमेशा बुरी नहीं होती। ऐसा ही कुछ बरहट थाना के प्रशिक्षु एएसआई अनुप कुमार राजपूत ने भी कर दिखाया। दरअसल थाना क्षेत्र अंतर्गत मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित सर्वजनिक दुर्गा स्थान पांडो के पास एक साल से चापाकल खराब बंद पड़ा था। पानी की व्यवस्था नहीं रहने से मंदिर में पूजा अर्चना करने में लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा था।
वहीं बाजार करने आने वाले लोगों को अगर पानी प्यास लग जाती थी तो सील बंद बोतल खरीद कर प्यास बुझाते थे। ग्रामीण सुरेश मंडल, मोहन यादव, रंजीत कुमार, मनोज कुमार ने बताया बंद पड़े चापाकल को दुरुस्त कराने के लिए पंचायत के मुखिया से लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों से कई बार अपील की गई। लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया। अभी श्रावण माह चल रही है, बड़ी संख्या में कांवरिया रात्रि विश्राम के लिए मंदिर के पास रुकते हैं। इस दौरान उन्हें पानी की व्यवस्था नहीं रहने से खाना बनाने में परेशानी हो रही थी । इसके इसकी सूचना प्रशिक्षु एसआई अनूप कुमार राजपूत को दिया। उन्होंने लोगों की समस्या देखते हुए चापाकल को दुरुस्त कराने की पहल की है। चापाकल दुरुस्त हो जाने से अब लोगों को पानी की समस्या से जुझना नही पड़ेगा। पुलिस की यह कार्य को कई गणमान्य लोगों ने सराहना की है। इस आशय को लेकर प्रशिक्षु एसआई अनूप कुमार राजपूत ने बताया की ड्यूटी के दौरान ग्रामीणों ने बंद पड़े चापाकल को दुरुस्त कराने की अपील किए थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
फोटो पर क्लिक कर देखिए, भीषण गर्मी और सूखे में ही लगा दिया था धान की फसल, अब काट रहा है, धान की तैयार फसल