Jamui, बरहट प्रखंड अंतर्गत में मलयपुर पुलिस लाइन केंद्र में बने तलाव का विस्तार व सौंदर्यकरण की कार्य शुरू हो गई है।सौंदर्यकरण का जिम्मा मनरेगा विभाग ने उठाया है। जिसके लिए 32 लाख की राशि स्वीकृत दे दी गई है।इसके साथ ही सौंदर्यकारण का कार्य भी शुरू कर दी गई है।वहीं तालाब का सौंदर्यकरण कार्य सही रूप से हो जिसके लिए उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा तलाब का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई अहम दिशा निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने बताया की तालाब का सौंदर्य करने की मनरेगा से योजना तैयार की गई है।योजना के अनुरूप तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसमें चारों ओर बाउंड्री बाल का निर्माण कराया जाएगा। तलाव में आसानी से लोगों को उतरने के लिए 150 फिट का सीढ़ी निर्माण कराई जाएगी।इसके साथ तालाब के ऊपरी हिस्सा में लोगों की बैठने के लिए छोटा-छोटा चबूतरा बनवाया बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए तालाब के चारों ओर आकर्षण पेड़- पौधे लगाए जाएंगे।इसके ही तलाव के बीचों बीच पानी में फव्वारे तथा आकर्षक लाइटें भी लगवाई जाएंगी।
फव्वारे के संचालन की सेटिंग लाइटों से की जाएगी। शाम होने पर आकर्षक लाइटों के साथ फव्वारे का संचालन कराया जाएगा।तलाव किनारे लोगों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी।बताते चलें की पुलिस लाइन केंद्र में एकमात्र तालाब है।जिसकी पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होने से पुलिस पदाधिकारी सहित लोगों को बैठने व घूमने की सुविधा मिलेगी।इस संबंध में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर तालाब का निरीक्षण किया गया था।तलाव से समीप जो पेड़ लगे हुए हैं उसे छती नहीं पहुंचाने तथा तालाब के समीप जो पाइलिंग को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने के निर्देश दी गई।बरहट से शशीलाल की रिपोर्ट