बरहट – गुरुवार को मलयपुर थाना के पुलिस ने जमुई – गिद्धौर मुख्य मार्ग पतौना पेट्रोल पंप के समीप गोवंश से भरे एक पिकअप मालवाहक वाहन को पकड़ा। जिसमे तस्करों ने 2 बैल एबं 6 गाय को ठूस- ठूस कर भर रखा था। इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र डोमना गांव निवासी मो मुस्लिम पिता मो अली तथा दूसरा मो जमशेद पिता मो असलम के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला थाना क्षेत्र के जमुई -गिद्धौर मुख्य मार्ग से होकर एक पिकअप में जानवरों को भर कर गो तस्कर लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना मिलने पर पतौना पेट्रोल पंप के समीप एसआइ नित्यानंद सिंह और प्रिये रंजन को मालवाहक वाहनों की तलाशी लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पदाधिकारीयों ने मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों की तलाशी लेना शुरू कर दी। इसी क्रम में जमुई की ओर से एक पिकअप वाहन संख्या बीआर 51 जि ए 0368 आते हुए दिखाई दिया। जिससे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वहीं पुलिस को देख तस्करों ने चकमा देकर भागने लगा, तभी पुलिस जवानों ने उक्त वाहन पीछा कर पकड़ लिया। वहीं पिकअप मालवाहक वाहन की तलाशी ली गई तो 2 वैल 6 गाय को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बहुत तस्कर शेखपुरा के गिरिहट हाट से लेकर बांका के बोंशी के साम बाजार लेकर जा रहा था।
गाड़ी पास कराने के लिए तस्कर रहते हैं एक्टिव
गौ तस्करों पर पुलिस लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस दौरान दर्जनों गाय को गौशाला तथा कई तस्करों को पुलिस में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा चुका है। इसके बावजूद भी गौ तस्करी का अवैध धंधा थमने की नाम नहीं ले रही है। इसका मुख्य वजह यह है कि गौवंश से भरे वाहन को पार कराने के लिए लाइनर एक्टिव रहते हैं। कब और किस रास्ते से वहां को निकालनी है यह लाइनर की जिम्मेदारी रहती है। इसके लिए थाना क्षेत्र से गुजरने वाली चौक चौराहों लाइनर पहले ही मुस्तैद हो जाती और पुलिस की गश्ती वाहन हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखते हैं। मुख्य मार्ग से जैसे ही पुलिस की गश्ती वहां हटाता है की लाइनर की तरफ से गौवंश से भरे गाड़ी पास करने के लिए हरी सिग्नल मिल जाती है।
कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक पिकअप वाहन से 2 वैल और 6 गाय को बरामद किया गया है।मामला दर्ज होने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर गौशाला भेज दी जाएगी। इस धंधे में लाइनर के रूप में काम करने वाले कई सफेदपोस लोगों के बारे में जानकारी मिली है। जिसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट