जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक व्यक्ति को बच्चा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर एक 7 माह के बच्ची को पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नन्दकिशोर दास पिता कदु दास पता- लखनकियारी थाना सोनो जिला-जमुई के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नंदकिशोर दास और उसका बेटा सुरेश दास कोलकाता के सियालदह में मजदूरी का काम करता था। नंदकिशोर दास का साला परमेश्वर दास के बेटे रंजीत दास को केवल एक लड़का था, रंजीत दास को एक बेटी चाहिए थी। जिसको लेकर परमेश्वर दास की नंदकिशोर दास से एक नवजात लड़की लाने की बात कही गई थी। इसके बाद नंदकिशोर दास ने अपने बेटे सुरेश दास के साथ मिलकर नवजात बच्ची को कोलकाता के मुचीपारा, सियालदह से चुराकर सोनो ले आया, और बच्चे का सौदा अपने साले परमेश्वर दास के हाथों 6 हजार रुपए में कर दिया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब चौकीदार इंद्रदेव पासवान को बीते रात सूचना मिली कि लखनकियारी गांव के सुरेश दास उर्फ देव दास और उसका पिता नन्दकिशोर दास दोनों मिलकर सियालदह कोलकाता से एक 7 माह के बच्ची को चुरा कर लाया है और चोरी छुपे उसको बेचने के लिया छुपाकर अपने ससुराल सोनो थाना क्षेत्र के मंडवाटांड बाबुडीह गांव में अपने साले परमेश्वर दास के घर पर रखा है।
मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चौकीदार की सूचना के बाद मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक जमुई को दी गई। एसपी दिशा निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा ग्राम पहुँचकर प्रमेश्वर दास के घर पर छापामारी की गयी तो प्रमेश्वर दास के द्वारा बताया गया कि बच्चा मेरे पास नहीं है, बच्चा महादेव दास के पास है। तत्पश्चात महादेव दास के घर पर छापेमारी कर सकुशल उक्त 07 माह की बच्ची को बरामद किया गया तथा साथ ही नन्दकिशोर दास को आवश्यक पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछ-ताछ के क्रम में यह पता चला कि प्रमेश्वर दास का पुत्र रंजीत दास का एक लड़का था, लड़की नहीं रहने के कारण उक्त 07 माह की बच्ची को बेचने के लिये 6000/- (छह हजार) रू० में बातचीत किया था।

फोटो: अपने बच्चे के साथ कोलकाता से आई मां
पुलिस द्वारा जब कोलकाता पुलिस से संपर्क किया गया तो यह जानकारी सामने आई की बच्चा चोरी के संबंध में मुचीपारा , सियालदह थाना कांड सं0-72/24 दिनांक-20.05. 2024 धारा-363 भा0द0वि० अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है। इसके बाद इस संबंध में कोलकाता पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद कोलकाता पुलिस बच्चों की मां को लेकर सोनो थाना पहुंच गए। जमुई पुलिस ने 7 माह की बच्ची को चिकित्सीय जांच के बाद सियालदह पुलिस और उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी नंदकिशोर दास को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। तो वही इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिर्पोट