Jamui -शुक्रवार को मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आंजन नदी फुलवाडीया में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव 16 धंटे के बाद शनिवार की सुबह 6 बजे स्थानीय तैराकों के द्वारा काफी मस्कत करने के बाद निकाला गया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष को दिया। सूचना मिलते ही एसआइ धर्मेंद्र कुमार ,अनुपम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।
मृतक की पहचान फुलवाडीया गांव निवासी शुभम कुमार पिता धर्म दास के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा की मृतक के परिवार वालों की चित्कार से पूरा गांव माहौल गमगीन हो गया। मृतक की बहन की रो- रो कर बुरा हाल था। वहीं मृतक का मां अपने बेटे के शव से लिपट दहाड़ मार रो रही थी और अपने भाग्य को कोसते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वहीं गांव की महिलाएं उसे ढांढस बढ़ा रहे थे। किंतु हर कोई की आंखें नम थी। हर कोई उनके मृदुल व्यवहार की चर्चा कर रहा था।जिसने भी यह मंजर को देखा सबकी आंखें नम थी।
बता दें की मृतक युवक मैट्रिक का परीक्षा पास करने के बाद गांव में ही रह कर आगे की पढ़ाई कर रहा था। अचानक दर्दनाक मौत से जहां एक तरफ परिवार शोक में डूब गया है वहीं पूरे गांव में मातम छा गया है।मृतक के पिता गांव मे ही टोटो चला कर अपने परिवार वालों की भरण पोषण करता है। इस संबंध में अंचलाअधिकारी मंयक अग्रवाल ने बताया की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की गई है। मृतक के परिजन अगर लिखित आवेदन देते हैं तो आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी मुआवजा दी जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट