सोनो(Jamui), थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बटिया घाटी से एक स्विफ्ट डिजायर कार से 40 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप झारखंड की ओर से आने वाली है। जिसको लेकर सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बटिया घाटी में वाहन चेकिंग के दौरान वेस्ट बंगाल नंबर WB-02X 7614 स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पुलिस को देख कर तेजी से भागने की कोशिश किया। जिसको मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। लेकिन वाहन चालक मौका देख कर वाहन से उतरकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 40 पेटी विदेशी शराब जिसमें 750ml की 480 बोतल बरामद की गई। जप्त विदेशी शराब की कुल मात्रा 360 लीटर है।
सोनो थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने बताया कि झारखंड से बिहार की ओर शराब की बड़ी खेप की सूचना मिलने के पश्चात जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त कार्य को अंजाम दिया। बिहार राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के पश्चात आसपास के जिलों से शराब की आवाजाही बनी रहती है, जिसे अंजाम देने में बड़े-बड़े शराब माफियाओं की संलिप्तता रहती है। थानाध्यक्ष ने मिले सबूतों के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वाहन चेकिंग के दौरान सोनू थाना के सव इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, ललित कुमार, त्रिपुरारी कुमार ,कॉन्स्टेबल रामबाबू पासवान, एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट