Jamui– गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए भले ही सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान से प्रत्येक माह निशुल्क चावल और गेहूं दी जाती हो किन्तु उस चावल पर पीडीएस दुकानदारों और साहुकारों की गिद्ध दृष्टि ऐसी है कि उसे बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर उन राईस मिलों तक पहुंचा दिया जाता है। जहां से री पैकेजिंग कर उस चावल मिल का ठप्पा लगा अन्य प्रदेशों तक भेज मुनाफाखोरी किया जा रहा है। दुकानदारों एवं साहूकारों की इस गठजोड़ में विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जाती है।
मामले का उद्भेदन तब हुआ जब मलयपुर थाना की पुलिस ने चावल से भरा एक ट्रक पकड़ा। हालांकि पुलिस की गाड़ी देख उसके चालक और सहचालक पहले ही खिसक लिए। दरअसल मलयपुर थाना के एस आई महेश प्रसाद मंगलवार की शाम पतौना चौक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। चौक के निकट एक ट्रक पर खड़ा देख पता करने पहुंचे कि इसमें क्या लदा है। ट्रक पर किसी को नहीं देख जब जवानों ने ट्रक नंबर से मालिक का पता लगाने की कोशिश किया तो ट्रक पर दो अलग-अलग नंबर देख चौंक गए। तब जवानों ने तिरपाल हटा जांच की तो उसमें उसना चावल से भरा बोरा पाया।
थानाध्यक्ष के निर्देश पर उक्त गाड़ी को जब्त कर थाना ले आया गया। जांचोपरांत ट्रक गिद्धौर के एक साहूकार से चावल लोड कर आने तथा लक्खीसराय के एक मिल में जाने की बात सामने आई है। इसके बाद इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई। सूचना पाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी थाना पहुंची और जब्त चावल की जांच पड़ताल में जुट गई।
ट्रक पर बिहार एवं झारखंड का नंबर था दर्ज
पुलिस वालों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें उसना चावल पाया। इसी बीच कुछ जवानों की नजर ट्रक पर अंकित नंबरों पर पड़ी तो आश्चर्य चकित रह गए। ट्रक के सामने झारखंड का नंबर जेएच 10 ए एस 3971 तथा पीछे बिहार का नंबर बीआर 08 जी 4639 दर्ज पाया।तब पुलिस ने उक्त ट्रक को कब्जे में ले थाना ले आया। जांचोपरांत ट्रक में 610 बोरा चावल पाया जिसे पीडीएस दुकान का बताया जा रहा है। जब्त चावल की अनुमानित कीमत तकरीबन 9 लाख रुपया होने की बात कही गई है।
इस कालाबाजारी में कई सफेद पोश लोग हैं शामिल
गरीबों का हक मार कर खाने वाले इस काले कारोबार में कई सफेद पोश जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल है।सूत्रों की मानें तो जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं के अनुसार आवंटन दी जाती है। आवंटित चावल को दुकानदार वितरण के दौरान आधा अधूरा तथा किलो मात्रा में उपभोक्ताओं से कटौती कर बचा लेता है। जिसके बाद वे कम दाम में तस्करों के पास बेच अधिक मुनाफा कमाता है। बाद में तस्कर उसी चावल को प्लास्टिक की बोरी में डालकर बिहार ,झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के मंडी में ले जाकर बेचता है।
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में मलययपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया की उसना चावल से लदा एक ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। जब्त ट्रक पर दो नंबर अंकित है। ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
कहती हैं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी ने बताई मामला मेरे संज्ञान में है। जब्त चावल का सैंपल लेकर वरीय पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है ,न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट