सोनो, थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना केशोफरका पंचायत के मंडरो गांव की है, जहां रविवार की सुबह स्वर्गीय टुकन मांझी के 55 वर्षीय पुत्र कालू मांझी बकरियों को चराने खेतों की ओर गया था। बकरी चराने के क्रम में केशोफरका चुरहैत मेन लाइन की 11 हजार वाट का तार गिरने से कारू मांझी करंट की चपेट में आ गया। जिससे कुछ देर तक जिंदगी से जद्दोजहद करने के पश्चात अंततः मृतक जीवन के संघर्ष में हार गया। चीख-पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मृतक को बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन 11 हजार वाट के मेन लाइन होने के कारण लोगों की हिम्मत जवाब दे गई।
उपस्थित ग्रामीणों में अशोक सिंह, अमरेंद्र सिंह, रोशन, पप्पू सिंह, राकेश, नरेंद्र सिंह, मृतक का भाई प्रेम मांझी, मिश्री मांझी कमल मांझी, सैलून मांझी ,हरि मांझी और बेला मांझी ने बताया कि विगत कई माह से केशोफरका चुरहैत मेन लाइन की तार जर्जर अवस्था की सीमा पार कर चुकी थी, जिसकी सूचना बिजली विभाग के एसडीओ से लेकर वरीय पदाधिकारी तक देने के बाद भी तार मरम्मतिकरण का कार्य नहीं किया गया। वही घटना की सूचना मिलने के पश्चात पंचायत मुखिया गेना मांझी, थाना प्रभारी चितरंजन कुमार, प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने घटनास्थल पहुंच मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बांधने का प्रयास किया। साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। पुलिस ने मामले पर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट