जमुई टाउन थाना क्षेत्र के सोनपे गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डाक घर के पोस्टमास्टर पर पांच करोड़ राशि का गबन करने का आरोप लगाया है। खाताधारकों का दावा है कि पोस्टमास्टर राजेंद्र यादव ने सैकड़ो खाता धारकों का पांच करोड़ से अधिक का राशि गबन किया है। सोनपे गांव के करीब दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को जमुई थाना पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण दीनबंधु सिंह का चार लाख, विश्वजीत सिंह का पांच लाख, राकेश कुमार का पांच लाख, संजय कुमार सिंह का पांच लाख, नवीन कुमार सिंह का 60 लाख, संतोष कुमार का तीन लाख से अधिक राशि गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि डाकघर में आस पास के दर्जनों ग्रामीणों का पोस्टमास्टर के द्वारा सेविंग, एमआईएस, आरडी और अन्य खातो में अपनी गाढ़ी कमाई को जमा किया था।
पिछले 7 दिनों से पोस्टमार्टम गांव से फरार चल रहा था। सोमवार देर रात गांव के लोगो को पता चला कि पोस्टमास्टर घर आया हुआ है। इसकी सूचना पर गांव के लोगो पोस्ट मास्टर के घर पर जमा हो गए और अपने अपने पैसे की मांग करने लगे। ग्रामीणों से घिर जाने के बाद पोस्टमास्टर ने खुद इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमास्टर को हिरासत में ले लिया।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट