जमुई, विश्वविख्यात बाबा बैजनाथ धाम श्रावणी मेला की तैयारियां को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया. जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड के पदाधिकारियों को कांवरियों के विश्राम के लिए शिविर के स्थल का चयन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए, कहा कि सभी शिविर में कांवरियों के सुविधा के लिए शौचालय बिजली पानी साफ सफाई एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाए जिससे कांवरियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने एवं कांवरियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बटिया घाटी एवं गंगटा जंगल में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
विश्वविख्यात बाबा बैजनाथ धाम श्रावणी मेला आगामी 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाला है. कोरोना की वजह से बाबा बैजनाथ धाम में 2 सालों के बाद इस साल श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से तैयारियों की शुरुआत कर दी गई है.
कुमार नेहरू की रिर्पोट