बरहट – मलयपुर स्थित जन शिक्षण संस्थान जमुई कार्यालय परिसर में जी-20 जनभागीदारी के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शिरकत किया। मौके पर संस्थान के लाभार्थियों ने पुष्पवर्षा कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही लक्ष्य निर्धारण सम्बंधित सवाल करते हुए लाभार्थियों से जिलाधिकारी रूबरू होते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान में विशेष एक कार्यक्रम रखकर लाभार्थियों के लिए कैरियर कॉउंसलिंग एवं लक्ष्य निर्धारण के दिशा में मार्गदर्शन किया जायेगा। स्किल और उद्यमता को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्र से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जा रहे है। इसका लाभ लेकर युवा लाभार्थी रोजगार उन्मुख हो सकते हैं।
वहीं संस्थान में प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले लाभार्थियों एवं जी20 मे अपनी भागीदारी वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर जिलाधिकारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। समारोह के अंतिम कड़ी में संस्थान के निदेशक अंशुमान ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान जमुई को बेहतर बनाने के लिए समयांतराल पर जिलाधिकारी का सुझाव व मार्गदर्शन मिलता रहा है। इससे प्रशिक्षुओं में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। वहीं संस्थान के ऑफिसर अमित कुमार ने समारोह का मंच संचालन किया। मौके पर डॉ. एसएन झा, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी महेंद्र प्रसाद, संस्थान के सदस्य रजनीश कुमार समेत स्थानीय ग्रामीण, संस्थान के कर्मी व सैंकडों लाभार्थी उपस्थित थे।बरहट शशिलाल की रिपोर्ट।