सोनो, प्रखंड के ग्राम पंचायत सरकार भवन में युवा संघ द्वारा लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, बिहार सरकार के गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत आईजी विकास वैभव की मुहिम के सपने को साकार करने का प्रयास युवा संघ सोनो के सदस्यों द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत भवन में वर्ग 9 से 12वीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता किया गया। जहां समाज में शिक्षा का संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों ने आयोजित परीक्षा में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
आयोजित परीक्षा में सामान्य ज्ञान ,विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान, कला -संस्कृति और विविध से संबंधित 40 प्रश्नों का सेट बच्चों के बीच उपलब्ध कराया गया। जिसमें लगभग 200 संख्या में उपस्थित छात्रों ने तय समय पर प्रश्नों का उत्तर देते हुए पुरस्कृत अभ्यर्थियों में अपना नाम दर्ज किया। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने शिक्षाविद संजय पांडे द्वारा की गई। जिसमें सहयोगी की भूमिका में उपस्थित समंजय पांडे ,काजल सर, कामदेव सर ने परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। लेट्स इंस्पायर बिहार के जिला उप समन्वयक विकास कुमार और जिला ब्लाक समन्वयक जलज कुमार द्वारा परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए लेट्स इंस्पायरर बिहार मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत की मुखिया रेखा देवी और पंचायत सेवक रामस्वरूप सिंह द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए भविष्य में बेहतर करने की शुभकामना दी गई।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट