जमुई, रेल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस से एक युवक को एक पिस्टल एक देसी कट्टा दो मैगजीन दो खोखा सहित 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मनीष पाठक रोहतास जिले के गोरख पाराशी के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक देवघर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के लिए इंटरव्यू देने गया था। गिरफ्तार आरोपी मनीष पाठक के पास से पुलिस ने पिस्टल का लाइसेंस बरामद किया है। जिसको पुलिस द्वारा जांच करने पर लाइसेंस फर्जी पाया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस मैंने खुद से नकली बनाया है। गिरफ्तार आरोपी मनीष पाठक पुलिस को देखने के बाद अपना मोबाइल फोन ट्रेन से रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया। रेल पुलिस द्वारा उसके मोबाइल को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के अपराधिक इतिहास को खंगालने के लिए रेल पुलिस द्वारा रोहतास पुलिस से संपर्क किया गया है।
गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए क्यिूल रेल डीएसपी इमराज परवेज ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान एक व्यक्ति पर पुलिस को संदेह हुआ जो पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में बैठा था।तभी पुलिस को देखते ही वह ट्रेन से कूदकर स्टेशन के बगल में पहाड़ की ओर भागने लगा। पुलिस ने युवक को खदेड़ कर पहाड़ के झाड़ियों के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल,एक देशी कटटा,12 जिंदा कारतूस और 1 खोखा,दो मैग्जीन बरामद हुआ है।रेल डीएसपी ने आगे बताया कि बताया की गिरफ्तार युवक सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होने के लिए देवघर गया था। जहां उसे किसी वजह से नौकरी नहीं मिल पाई जिसके बाद युवक बिना टिकट पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गया था।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट