Jamui -गुरुवार की देर रात तेज हवा के साथ आई बारिश बंद होने की नाम नहीं ले रही है। जिससे की लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा है। पहली बार इस साल किउल नदी पानी से लबालब भर इतराते हुए चल रही है। शुक्रवार को भीषण बारिश की वजह से जमुई रेलवे स्टेशन के आउटर लाईन पर पानी भर गया है। इस पानी की वजह से रेल परिचालन बाधित तो नहीं हुआ मगर आटोमेटिक सिग्नल काम करना बंद कर दिया है। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक नीतीश कुमार कहते हैं कि रेलवे लाइन पर पानी की वजह से मैन्यूल सिग्नल का प्रयोग कर ट्रेन परिचालन करवाने की बात कही है ।
ईधर शुक्रवार की सुबह मलयपुर बरहट मुख्य मार्ग उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक बड़ा बाबुल का पेड़ दो ऑटो पर गिर गया। गलीमत रही थी पेड़ गिरते वक्त ऑटो पर कोई सवार नहीं था। जिससे की एक बड़ी धटना घटने से बच गई। ऑटो पर पेड़ गिरने से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पेड़ से दब गया। स्थानीय लोगों के काफी देर तक मशक्कत करने के बाद पेड़ से दबे ऑटो को निकल गया ।सड़क पर पेड़ गिर जाने से लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट