बरहट– बड़े साहब आने की सूचना मिलते ही जमुई रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पदाधिकारी सहित कर्मचारियों में खलबली मच गई। एक तो पहले से ही चिलचिलाती धूप के साथ 45 डिग्री का तापमान दूसरे में जोन के बड़े साहब आगमन की सूचना पर स्टेशन पर कार्यरत सभी रेल पदाधिकारीयों की पसीना उतरना तेज हो गई। बड़े साहब को दिखाने में कोई कमी ना रह जाए जिसको लेकर सुबह से ही सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय के दस्तावेजों दुरुस्त करने में लग गए थे।
सफाई कर्मी जग-जग पड़े पूरे कचरे की ढेर व दीवार पर पड़े पान गुटखा की दाग -धब्बे को जल्द से जल्द हटाने में लगे थे। ताकि साहब की नजर से बच सके। लेकिन यहां तो सब उल्टा पड़ गया।
दरअसल गुरुवार को हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश का ओपन टाइमिंग जमुई रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्यों का निरीक्षण करना था। इस क्रम में झाझा स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात जमुई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 पर साहब का विशेष यान आकर रूकी। स्टेशन प्रबंधक नीतीश कुमार अपने बर्दी में कई रेल कर्मी के साथ तैनात थे। साहेब का विशेष यान आकर रुकी तो रेल कर्मियों को लगा कि साहब उतरेंगे पर ऐसा नहीं हुआ। वह खिड़की से ही स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को देखकर चले गए। वहीं स्टेशन पर खड़ी सभी रेल कर्मी निहारते रह गए।
अलबत्ता जो भी हो लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन की दुर्भाग्य कहें य फिर चिलचिलाती धूप में शायद 45 डिग्री का टेंपरेचर बाधक बन गई। जिस कारण साहब का कदम स्टेशन पर नहीं पड़े। साहब आए और सिर्फ झलक दिखा कर चले गए।हालांकि साहेब के द्वारा निरीक्षण न करने से रेल कर्मचारियों की छूट रहे पसीने उनके जाते ही तुरंत सुख गई।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट