जमुई, जिला के खैरा थाना क्षेत्र के खडाईच गांव में जंगल से भटक कर एक काला हिरण (Black Buck) पहुंच गया। गांव में काला हिरण देखे जाने की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर हिरण घबराकर भागते-भागते गांव के नहर किनारे पहुंच गया। भागने के दौरान काला हिरण नहर किनारे घायल होकर गिर गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हिरण को नहर के समीप पकड़ लिया गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया। गांव में हिरण आने की सूचना के उपरांत खैरा थाना के अपर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित मौके पर पहुंचकर हिरण को बरामद कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा काला हिरण गांव में पाए जाने की सूचना वन विभाग की टीम को दिया गया। मौके पर तुरंत ही वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने काला हिरण को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है काला हिरण
काला हिरण को इंग्लिश में ब्लैकबक कहा जाता है, जबकि भारत में इस हिरण को कृष्णमृग के नाम से भी जाना जाता है। यह हिरण विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है। भारत में, 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसूची I के तहत कृष्णमृग का शिकार निषिद्ध है। हिंदू धर्म में कृष्णमृग का बहुत महत्व है। साल 2018 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ऊपर काला हिरण के शिकार करने के लिए कोर्ट द्वारा 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट