Jamui -अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाना है। इसी बीच यात्रियों की सुविधाओं को लेकर सांसद चिराग पासवान की पहल पर रेलवे बोर्ड ने शनिवार से जमुई स्टेशन पर हावडा रक्सौल हावडा एक्सप्रेस को रोकने की हरी झंडी दे दी है। ट्रेन संख्या 13043 अप जमुई स्टेशन पर सुबह 05:53 बजे जमुई स्टेशन पर पहुंचेगी तथा दो मिनट के ठहराव के बाद 05:55 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी। उसी तरह डाउन से गाड़ी संख्या 13044 हावडा रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस रविवार की सुबह जमुई स्टेशन पर सुबह 04:40 बजे रुकेगी तथा दो मिनट के ठहराव के बाद 04:42 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी। जिसको लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जमुई स्टेशन अधीक्षक को लेटर भेज दिया है।
लोजपा रामविलास के पूर्व जिलाध्यक्ष रुवेन कुमार सिंह ने कहा कि जमुई सांसद द्वारा जमुई स्टेशन पर कुछ और ट्रेनों के ठहराव का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही जमुई स्टेशन पर और गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित होगा। जमुई स्टेशन पर हावडा रक्सौल एक्सप्रेस के ठहराव के बाद जमुई के लोगों में खुशी छा गई। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक नीतीश कुमार ने कहा कि हावड़ा रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए लेटर मिला है। शनिवार से ट्रेन का ठहराव होगा।जिसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट