बरहट -जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट में वर्ग षष्टम- 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि में विस्तार की गई है।जिसकी अंतिम तिथि अब 31 अगस्त तक कर दिया गया। जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट के प्राचार्य हिमांशु शेखर मंडल ने बताया है कि जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं किए हैं। उनके लिए यह अच्छा अवसर है, अब वे भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की तिथि आने के पूर्व जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मौजूदगी में सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक करने को लेकर बैठक की गई थी। इसके बावजूद भी बीते साल की अपेक्षा इस साल रजिस्ट्रेशन संतोष जनक नहीं हुई है। उन्होंने योग्य छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट