बारह में से 3 सीट पर महिलाओं ने जमाया कब्जा
जमुई. जिले के जमुई नगर परिषद तथा सिकंदर नगर पंचायत क्षेत्र के लिए बीते 18 दिसंबर को डाले गए मतों की मंगलवार सुबह गिनती की जा रही है. मतगणना के दौरान शुरुआती चक्र में सिकंदरा नगर पंचायत के वोटों की गिनती की गई है. शुरुआती चरण में हुई मतगणना के बाद सिकंदरा नगर पंचायत के कुल 12 सीटों पर रिजल्ट सामने आ गया है. एक सीट पर मुकाबला टाई हो गया है तथा 12 में से 3 सीटों पर महिला प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. मुख्य पार्षद पद रूबी देवी विजई हुई, जबकि उप मुख्य पार्षद पद पर सूर्य नयन यादव विजई घोषित हुए।
सिकंदरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में अनीता देवी वार्ड संख्या 2 में गोपाल कुमार, वार्ड संख्या 3 में राजेश मिश्रा, वार्ड संख्या 4 में अनिल साह, वार्ड संख्या 5 में समीर हुसैन, वार्ड संख्या 6 में रेखा देवी, वार्ड संख्या 7 में प्रवेश कुमार, वार्ड संख्या 8 में सीता देवी, वार्ड संख्या 9 में तारा देवी, वार्ड संख्या 11 में विजय मिश्रा, वार्ड संख्या 12 में विष्णु देव रविदास विजई हुए हैं. जबकि वार्ड संख्या 10 में मुकाबला टाई हो गया है. मतगणना केंद्र परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. जमुई नगर परिषद क्षेत्र का मतगणना जारी है।