जमुई, समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार-सह-जमुई जिले के प्रभारी माननीय मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह का स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उक्त योजना से जनता को किस हद तक लाभ मिला है इस बात की भी जानकारी ली गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को किस्त की राशि मुहैया कराई गई। लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत के मुखिया कोमल कुमारी को स्वच्छ लोहिया अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को किस्त की राशि की स्वीकृति प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कई पीड़ित परिवारों को राहत मुआवजा अनुदान पत्र सौंपा गया।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री के सात निश्चय से सम्बंधित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शराब बंदी , दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला और इस सम्बंध में व्यापक जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गई।जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रभारी मंत्री को शिक्षा , अस्पताल , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , बिजली , हर घर नल का जल , शौचालय , कॄषि , सड़क , पुल – पुलिया , पक्की गली – नली आदि योजनाओं की जानकारी दी और इसकी अधतन जानकारी अवगत कराया। बैठक में प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग , कल्याण विभाग , योजना विभाग , ग्रामीण कार्य विभाग , शिक्षा विभाग , सिंचाई विभाग , पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह , झाझा विधायक दामोदर रावत , सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी , विधान पार्षद अजय कुमार सिंह , डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी डॉ. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी समेत अधिकांश विभागीय अधिकारियों बैठक में उपस्थित थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट