जमुई/सिमुलतला,जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के लिए जिले भर की जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी क्रम में निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल दयानिधान पाण्डेय दो दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे थे। आज प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के साथ जिले के वरीय पदाधिकारियों , अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सूची संबंधित समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं का मतदाता सूची में त्वरित गति से नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदाता सूची में गुणवत्ता युक्त फोटो, नाम में सुधार, मतदाताओं का डोर टू डोर जाकर सत्यापन, मतदाता सूची में नाम हटाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक के द्वारा आज समीक्षा बैठक की गई। जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं का निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने समेत, दावे, आपत्तियां , विलोपन करने अथवा किसी प्रविष्टि में पाई गई अशुद्धियों को शुद्ध करने एवं किसी विधानसभा में नाम स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया जा सकेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सभी संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट