जमुई, समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के लिए गोली एवं सिरप उपलब्ध कराया जा रहा है l जिसमें 6 माह से 59 माह तक के बच्चों के लिए आई०एफ०ए० सिरप आशा के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा l 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों के लिए आई० एफ० ए० गुलाबी गोली प्रत्येक बुधवार को स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्र पर सेवन कराया जाएगा। 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए आई एफ ए नीली गोली प्रत्येक बुधवार को स्कूल में सेवन कराया जाएगा l
जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा क्रम में पाया गया कि वर्तमान में गोली आदि का सेवन तो कराया जा रहा है, परंतु इसका सही तरीके से प्रतिवेदन नहीं भेजा जा रहा है। जिसे लेकर आगामी बुधवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा जिले का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया, साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करने को कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, बच्चों का इसका सेवन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्य उपरांत के बाद ससमय भी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएंगे। दवाओं का यथोचित आकलन कर ससमय इसका इंडेंट प्रेषित करेंगे। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग का संबंध में बैठक करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी कार्यक्रम से संबंधित राज्य स्तरीय प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला स्वास्थ समिति जमुई जिला, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग जमुई जिला अंतर्गत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जमुई जिला अंतर्गत सभी संबंधित सहयोगी संस्था जमुई उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क