बरहट– मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित पुलिस लाइन केंद्र के पास देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक की सब्जी की ठेले से आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवक सहित सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गए । बाइक सवार दोनों घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों और मलयपुर पुलिस के द्वारा तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस के लिए 112 नंबर पर फोन किया गया।
एम्बुलेंस आधे घंटे लेट से पहुंची। इस दौरान तीनों घायल सड़क के बीचों बीच तड़पते रहे। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक की पहचान राहुल पासवान और मरुवन पासवान लखीसराय जिले के प्रतापपुर इलाके के रूप में हुई है।
वहीं ठेला चालक की पहचान मुन्ना साव मलयपुर गांव के रूप में हुई है। इधर मलयपुर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही एसआई धर्मेंद्र कुमार,बरहट थाने के एसआइ अनूप कुमार सिंह ,एएसआई प्रेमरंजन सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर आनन फानन में तीनों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मुन्ना साव रोज की तरह सब्जी बेचकर मलयपुर बाबा ढाबा इलाके की ओर से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर के पास मलयपुर की ओर से आ रही एक तेज गति के बाइक ने सब्जी के ठेले में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दिया।जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मलयपुर पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
बरहट से शशीलाल की रिपोर्ट