झाझा, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी करते हुए झाझा आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद के नेतृत्व में अवैध तरीके से रेलवे के ई टिकट बनाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी की गिद्धौर के साईं ऑनलाइन सेंटर में रेलवे ई टिकट अवैध तरीके से बनाया जाता है. सूचना के बाद आरपीएफ की टीम ने उक्त सेंटर पर छापेमारी किया. छापेमारी में आरपीएफ ने साईं ऑनलाइन सेंटर के अलावा जन सेवा केंद्र में भी छापेमारी किया.
जहां से छापेमारी मे तत्काल ई टिकट के अलावे एक मोनिटर,दो प्रिंटर,एक सीपीयू,एक लैपटाॅप,कीबोर्ड तथा 4400 रुपया नकद एवं मोबाईल बरामद हुआ है. आरपीएफ ने दोनों जगहों से अगर तरीके से बनाए रेलवे तत्काल ई टिकट बरामद हुआ है.पकड़े गये युवक मे एक झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त झालूठिका रामदासपुर निवासी चंदन कुमार तथा दूसरा बिटटू कुमार गिद्वौर थानाक्षेत्र अंतगर्त रवानी टोला का रहने वाला है. दोनो केेंद्रो पर हुये पकड़े गये दोनो युवको पर आरपीएफ थाना मे मामला दर्ज किया गया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट