जमुई, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई के प्रांगण में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रिकेट एवं रग्बी प्रतियोगिता का आयोजित की गई l खिलाड़ियों के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श मानस मिलिंद ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों के बीच ट्रॉफी का वितरण किया। इस अवसर पर खेल संचालक शिवपूजन शर्मा, मृत्युंजय कुमा,र श्याम कुमार एवं चंद्रशेखर प्रसाद सिंह शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।
रग्बी में अंडर 14 बालक वर्ग के विजेता मणि दीप एकेडमी जमुई एवं उपविजेता टी आर नारायणन विद्यालय जमुई, अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता टी आर नारायणन जमुई एवं उपविजेता मणि दीप एकेडमी जमुई रही। अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय बेला लक्ष्मीपुर एवं उपविजेता मणिदीप एकेडमी जमुई तथा बालिका वर्ग में विजेता मणि दीप एकेडमी जमुई उपविजेता टी आर नारायण जमुई रही । साथ ही अंदर-19 बालिका वर्ग में विजेता प्लस 2 परि. बा. उच्च विद्यालय खैरा एवं उपविजेता टी आर नारायणन जमुई, वहीं बालक वर्ग में विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा एवं उपविजेता मणि दीप एकेडमी जमुई रहा l
क्रिकेट में अंदर 14 बालक वर्ग में निशु निष्कर्ष यादव अनर्व कुमार संदीप कुमार देव शर्मा कृष राज आयुष कुमार आयुष कुमार पाठक नीरज कुमार तेजस वर्मा इत्यादि चयनित किए गए। अंडर 17 बालक वर्ग में आयुष कुमार सुमित कुमार अक्षय यादव एवं अन्य चयनित किए गए। अंडर-19 क्रिकेट बालक वर्ग में सचिन कुमार भारद्वाज कुमार सौरभ मोहम्मद तौफीक प्रियांशु कुमार भारती इत्यादि विजेता रहे l ताइक्वांडो अंडर 14 बालिका वर्ग में कोमल कुमारी अयम एन्जनिल एस पीटर नंदनी कुमारी मिस्टी कुमारी तेजल कुमारी स्वर्ण पदक प्राप्त की है l रजत पदक के विजेता प्रयाग भारतीय प्रियंका कुमारी अनन्या कुमारी रही है तथा कास्या पदक के विजेता जानवी रावत अदिति कुमारी एवं चाहत कुमारी रही।अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी अवंतिका अंशी रोशनी कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया l
वही रजत पदक में करिश्मा कुमारी सरिता कुमारी एवं निशा कुमारी द्वारा प्राप्त की गई। कास्य पदक में बबीता कुमारी नायरी कुमारी ने प्राप्त की l अंडर-19 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रितु निराला सोनम कुमारी अफिफा एलिस नैंसी कुमारी माही सिंह एवं रेणु कुमारी रही l अंडर 14 बालक वर्ग ताइक्वांडो में रुद्र कुमार सिंह सचिन कुमार विशाल साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया l रजत पदक विजेता आदित्य कुमार गौतम कुमार संदीप कुमार रहे l वही कांस्य पदक विजेता ओम श्री शांतनु कुमार संदीप कुमार रहे अंदर 17 बालक वर्ग में ताइक्वांडो से अच्युतानंद अभिषेक कुमार सिंह ऋषु राज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया l अंडर-19 बालक बैंक ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता सत्यम त्रिवेदी संजय कुमार टुनटुन कुमार तथा ऋषु राज रहे।
जमुई टूडे न्यूज डेस्क