झाझा,जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर जमुई पुलिस ने कुख्यात नक्सली को बेलहर बांका से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के ऊपर झारखंड समेत बिहार के जमुई एवं बांका जिला में लेवी मांगने और नक्सली कांड से जुड़ा कई मामला दर्ज है. जमुई पुलिस ने बांका जिले के दहिबारा गांव से अंतरराज्यीय स्तर पर ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है.
जमुई पुलिस ने देवघर पुलिस, बेलहर (बांका) पुलिस के साथ संपर्क बनाकर कई नक्सली ठिकानों पर संयुक्त छापामारी किया. छापेमारी के दौरान बेलहर आनंदपुर ओ०पी० जिला बांका क्षेत्र के दहिबारा गाँव से कुख्यात नक्सली मिट्टु यादव उर्फ मितु यादव पिता- रामेश्वर यादव पता- देहवारा थाना चांदन (आनंन्दपुर) जिला बॉका को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.जिसके निशानदेही पर दूसरे राज्य एवं दूसरे जिला से करीब आधा दर्जन नक्सली संगठन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
जमुई पुलिस द्वारा नक्सली मिट्ठू यादव को बांका जिला से गिरफ्तार कर झाझा ले आई. गिरफ्तार नक्सली के ऊपर झाझा थाना में दो मामला दर्ज है. एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कुछ दिन पूर्व झाझा के दो अलग अलग जगहो पर चल रहे निर्माण कार्य मे रंगदारी की मांग किया था. इस मामले में गिरफ्तार नक्सली के तीन साथी डब्लू चैधरी पिता-राजन चैधरी, चिरौता बेलहर तथा सिमुलतला निवासी विजय कुमार यादव एवं गिरोह के मुखिया राजन का भाई रवि चैधरी अभी फरार है.
पूछताछ के क्रम में मिट्ठू यादव ने बताया कि उसके संगठन द्वारा ही करीब एक सप्ताह पहले देवघर जिला अंतगर्त जसीडीह थाना क्षेत्र मे जुबली पेट्रोल पंप मे डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार नक्सली के कई अपराधिक इतिहास है एवं पूर्व में भी मिट्ठू यादव आर्म्स एक्ट के मामले में कई वर्षों तक जेल में सजा काट चुका है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजेश शरण, पुलिस अवर निरीक्षक वीरभद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, एसटीएफ कैंप झाझा,एसएसबी कैंप सिमुतलता एवं डीआईयू टीम पुलिस अधीक्षक गोपनीय शाखा एवं पुलिस बल शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट