सोनो , दुर्गा मंदिर स्थित भवन मे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने को लेकर सोनो प्रखंड क्षेत्र के मशहूर चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर एम एस परवाज़ की पहल पर सेनेटरी पैड निर्मित उत्पादों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित दर्जनों से ऊपर महिलाओं को रुदला हैजिंग केयर एक्सल कंपनी के मैनेजर सरमीसथा गुप्ता एवं रौलल डीमेलो द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित डॉ एम एस परवाज ने बताया कि माहवारी के दौरान हमारी माताओं और बहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए क्षेत्र की ज्यादातर माताएं बहनें कपड़े का इस्तेमाल दिन में एक से दो बार किया करते हैं। कपड़े के इस्तेमाल करने की वजह से गंदगी और वाइरस से माताओं और बहनों को अनेक प्रकार की बिमारी उत्पन्न होती है। जिसके वजह से उनको इलाज के लिए चिकित्सक के पास जाना पड़ता है, इंफेक्शन होने की वजह से उनको काफी शारीरिक के साथ-साथ आर्थिक क्षति होती है।
डॉक्टर एम एस परवाज ने आगे बताया कि जिले का सोनो और झाझा प्रखंड क्षेत्र काफी पिछड़ा है ,यहा के महिलाएं और बहने आर्थिक रूप से इतनी गरीब हैं, कि उनको लकड़ी चुनकर ,पतल बनाकर ,बिड़ी,मजदुरी कर उनको को अपना घर चलना पड़ता है। यदि बरसात की मौसम में लगातार दो चार दिन बारिश होने से उनकी आमदनी की सोर्स जीरो हो जाने से वे भुखे कि कगार पर आ जाती है,और उनके परिवार के पुरुष पलायन के लिए अपनी मां पिताजी, पत्नी समेत नन्हे बच्चों को छोड़कर घर से पांच सौ किलोमीटर की दूरी पलायन के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। इसी पलायन और क्षेत्र के गरीबों को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रखंड के सुदुर क्षेत्र सीधेशवरी गांव में बहुत जल्द सेनेटरी पैड निर्माण उधोग की शुरुआत की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के लोग अपना योगदान देकर सेनेटरी पैड का निर्माण करेंगे। जिससे क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के साथ-साथ गरीब महिलाओं को काफी फायदा होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से सेनेटरी पैड निर्माण कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षक किशुन हेंब्रम, मनिषा मरांडी, सरोज सोरेन, अनिता मुर्मू, प्रमीला मरांडी, सुनिता मुर्मू, अनिता किस्कू, सोनामुरी टुडू, बड़की हेंब्रम समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
Jamui Today News Desk