सोनो, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के वर्तमान सरपंच छककन मांझी का निधन सड़क दुर्घटना में हो गया है। सरपंच के निधन की समाचार को सुनते ही पुरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि सरपंच छककन मांझी मंगलवार की रात्रि में बाइक से अपनी घर वापस लौट रहे थे, लौटने के क्रम में सरपंच के मोटरसाइकिल का संतुलन खो जाने से जिरहुलरिया मुख्य मार्ग के समीप रात्रि में गिरकर उनका निधन हो गया। परिजनों द्वारा बुधवार की सुबह से ही खोजबीन करने पर सड़क के किनारे सरपंच का शव मोटरसाइकिल के साथ पाया गया। जानकारी के बाद सरपंच की पत्नी और उसके परिजनों घटनास्थल पर पहुंचे। सरपंच की पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही इस घटना से पंचायत वासियों की भी आंखें नम है। सरपंच छककन मांझी लगातार दहियारी पंचायत से दो बार सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट