Jamui,DM अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा आयोजित परीक्षा 2019 के आधार पर अमीन पद पर नियुक्ति हेतु जमुई जिला के लिए चयनित 30 अभ्यर्थियों का कोटिवार सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के वांछित कागजातों के साथ तमाम जरूरी प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी तदुपरांत उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह और वरीय उप समाहर्ता भारती राज की देखरेख में समाहरणालय के संवाद कक्ष में 12 और 15 मई को पूर्वाह्न 10 : 30 बजे से अपराह्न 05 : 00 बजे तक नामित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि पहचान के लिए आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक की मूल प्रति के साथ छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा। वहीं चार पासपोर्ट साइज फोटो , शैक्षणिक प्रमाण पत्र , चरित्र , स्वस्थ , निवास , जाति प्रमाण पत्र आदि जरूरी कागजातों के साथ प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छाया प्रति भी समर्पित करना अनिवार्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को दहेज न लेने का घोषणा पत्र भी देना होगा। साथ ही इस बात की भी घोषणा करनी पड़ेगी कि प्रमाण पत्रों के फर्जी अथवा गलत पाए जाने के लिए वे खुद जिम्मेवार होंगे और बेहिचक उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई अभ्यर्थी पूर्व में किसी कार्यालय या विभाग में नियोजित या पदस्थापित हैं तो उन्हें वहां से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छाया प्रति भी समर्पित करना होगा। उन्होंने तमाम नामित अभ्यर्थियों से गुजारिश करते हुए कहा कि वे तय तिथि को ससमय नामित स्थान पर उपस्थिति दर्ज करें और वांछित कागजातों के साथ तमाम प्रमाण पत्रों की जांच सुनिश्चित कराएं। यथोचित जांच के बाद ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।