जमुई, जिले के खैरा प्रखंड की फतेहपुर की वायरल गर्ल सीमा को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर उच्च तकनीक का कृत्रिम पैर लगाया जाएगा. जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्व में भी सीमा को कृत्रिम पैर लगाया गया था. अब दुबारा सीमा को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष पहल के तहत उच्च तकनीक का कृत्रिम पैर लगाया जाएग, जिससे सीमा को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष पहल के तहत अम्लीको के द्वारा सीमा को माता पिता के साथ कानपुर भेजा जाएगा,जहां सीमा को उच्च तकनीक का कृत्रिम पैर लगाया जाएगा.
आपको बताते चलें कि 2 साल पूर्व सीमा की सड़क दुर्घटना मे सीमा का एक पैर डॉक्टरों को काटना पड़ा था. जिसके बाद सीमा अपनी पढ़ने की ललक को लेकर एक पैर पर ही चलकर स्कूल जाना शुरू कर दिया था. उसके एक पैर से स्कूल जाने का वीडियो राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर सीमा को कृत्रिम पैर लगाया गया था. जिसके बाद सीमा के चेहरे पर रौनक लौट आई थी.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट