जमुई पुलिस ने नौ अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रेस लिखी गाड़ी और एक आरोपी के पास फर्जी प्रेस कार्ड बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी पुलिस से बचने के लिए प्रेस लिखा गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। जमुई पुलिस ने सभी आरोपियों को मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुंगेर थाना क्षेत्र इलाके के रूप में हुई है। जिसकी पहचान बीरेंद्र महतो, जिसके विरुद्ध मुंगेर थाना क्षेत्र के अलग-अलग थानों में हथियार तस्करी के मामले में तीन मामले दर्ज हैं, वही दूसरा सोनू शर्मा जिसके विरुद्ध मुंगेर और यूपी के मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। वही तीसरे की इनोवा कार के चालक अजय शर्मा के रूप ने हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मोहनपुर थाना की पुलिस और DIU की टीम ने तीनों आरोपी को इनोवा कार और 9 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस प्रशासन से बचने के लिए प्रेस लिखा हुआ गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे, पुलिस ने एक प्रेस कार्ड भी जप्त किया है। जब कार्ड की जांच की गई तो पता चला कि यह लोग किसी प्रेस के सदस्य नहीं है। आरोपियों द्वारा बताए गए यूट्यूब चैनल को चेक किया गया तो उस पर किसी भी प्रकार का न्यूज़ एक्टिविटी नहीं चल रहा था।
एसपी ने आगे बताया कि गिरफ़्तार आरोपी के द्वारा बताया गया कि अभी हथियार का फिनिशिंग वर्क देना बाकी था। आरोपी के द्वारा इस मामले में दो तीन जगह लोकेशन भी बताया गया है,जिसे अभी गुप्त रखा गया है, पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.