सिकंदरा/लछुआर, अहिंसा के मंदिर में हिंसा मामल सिकन्दरा प्रखण्ड के लछुआड़ थाना अंतर्गत भगवान महावीर मंदिर एवं धर्मशाला लछुआड़ में आज एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गईं है. जानकारी के अनुसार भगवान महावीर मंदिर एवं धर्मशाला लछुआड़ में कल शाम जैन तीर्थ यात्री के भोजन बनाने के लिए रसोईया मुम्बई से चल कर लछुआड़ पहुँच था. मुंबई से आए रसोईया को सभी जैन तीर्थ यात्रियों के लिए सोमवार की सुबह भोजन बनाना था. लेकिन सुबह रसोईया की लाश संदिग्ध अवस्था में धर्मशाला के एक कोने में पाया गया.
शव पूरी तरह से खून से लथपथ था और आप पास में वहां पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था. सूत्रों से पता चला है कि रात में रसोईया और ग्रुप में आए कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था. उसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई की बात भी सामने आई है. हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही लछुआड़ थाना अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी में जुट गई है.
वही इस ग्रुप में एक व्यक्ति मुम्बई निवासी राज पवार को पुलिस हिरासत में भी लेकर पूछताछ कर रही है.वही गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में मृतक का कोई परिचय नही मिल पाया है.गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि इस युवक को मुम्बई के राजेश नाम के एक व्यक्ति ने मुझे काम के लिए दिया है. जब राजेश से फोन पर बात हुई तो उन्होंने इसके नही पहचाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.वही पुलिस भी अभी तक किसी सटीक समाधान पर नही पहुँच पाई है.बता दे कि मंदिर कमिटी ने इस घटना पर छुपी साधी हुई है. अब यह पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण पता चल पाएगा. फिलहाल यह घटना एक पहेली बना हुआ है.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट