जमुई, पुलिस ने शादाब आलम उर्फ सुड्डू की हत्याकांड का खुलासा घटना के 24 घंटा के अंदर कर लिया है। बीते रविवार की शाम 7:00 बजे शहर के बीचोबीच स्थित आजाद नगर मोहल्ले में अपराधियों ने सुड्डू की हत्या चार गोली मारकर कर दी थी। शहर के बीचो बीच हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई थी और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। सुड्डू की हत्या कांड के बाद जमुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल आजाद नगर निवासी दो युवक सन्जर, पिता- अनवर और आमीर, पिता-सागीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन एवं छापामारी तथा त्वरित कार्रवाई करते हुये हत्या में शामिल एक आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त आमिर के निशानदेही पर कांड के मुख्य आरोपी सन्जर को गिरफ्तार किया गया। सन्जर गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मृतक सुड्डू उर्फ शादाब लोगों से पैसा लेने के बाद लौटाता नहीं था। इसी क्रम में सन्जर से भी रूपया लिया था, जिसका बार-बार मांगने पर भी नही दिया। इसी क्रम में बीते रविवार को सन्जर अपने पैसे की मांग सुड्डू से किया। लेकिन सुडडू द्वारा पैसा देने से इन्कार करते हुए कहा गया कि तुमको जो करना है कर लो।
इसी आवेश में आकर सन्जर द्वारा अपने साथी फासे उर्फ गुरू, पता- राजा नगर के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुँच कर सुड्डू को चार गोली मार कर हत्या कर दिया गया। आमिर को उपरोक्त सभी घटनाओं की जानकारी थी। सन्जर के स्वीकारोक्ति बयान के उपरान्त कांड में प्रयुक्त पिस्टल, मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को अभियुक्त के रखे ठिकानों से बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त द्वारा भी पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। इस हत्याकांड के और अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसआईटी टीम में डा० राकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजीव कुमार तिवारी थानाध्यक्ष जमुई, पु०अ०नि० राजेश कुमार, पु०अ०नि० ध्रुव कुमार, पु०अ०नि० विधानन्द कुमार एवं डी०आई०यू० टीम के सदस्य शामिल थे।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया हत्या, आजाद नगर मोहल्ले में देर शाम घटी घटना