सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरा बाजार स्थित राजेन्द्र मेडिकल स्टोर में सोमवार की रात मेडिकल स्टोर में शार्ट सर्किट से लग गई. आग से लाखो रुपये की दवा जलकर राख हो गई. स्थानीय ग्रामीणों एवं दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. बता दे कि सिकन्दरा निवासी उमेश कुमार की घर से लगभग 800 मीटर दूर सिकन्दरा बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकान है. प्रतिदिन की तरह सोमवार की देर शाम उमेश कुमार ने दुकान बंदकर घर चले गए.
रात में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहंचे. दुकान मालिक को फोन पर सूचना दी. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के कोशिश करना चाहा परन्तु देखते ही देखते आग काफी विशाल रूप ले चुका. सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दे कि सोमवार की रात 10 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने दुकान से धुआं उठता देखा. इसके बाद तमाम मुहल्ले वासी मौके पर एकत्र हो गए और मेडीकल स्टोर स्वामी को सूचना दी गई. जब तक वह मौके पर आया दुकान से आग की लपटें उठने लगी. स्थानीय ग्रामीण ने पानी और फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. दुकान स्वामी के मुताबिक आग से करीब 10 लाख रूपये का नुकसान हुआ है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट